Moneyview App Review | Moneyview app se loan कैसे ले | how to apply Moneyview app loan

Last updated on April 6th, 2024 at 02:23 pm

आइये जाने Moneyview app se loan कैसे ले, क्योंकि ये एक ऐसा ऐप है जो आपको बस अपने फ़ोन में रखने भरे से 5 लाख तक लोन देता है, और इसके लिए यकीन मानिये आपको किसी भी तरह का गारंटी नहीं देना होगा,

दोस्तों अगर आपको वाकई तुरंत लोन की जरुरत है तो बस इस post को समय निकाल कर पूरा पढ़िए, आप अपने फ़ोन की मदद से बस कुछ मिनटों में ही 5 लाख तक लोन आसानी से ले सकते है,

आइये सबसे पहले आपको moneyview app se loan लेने के कुछ फायदों के बारे में बताता हूँ,

  • यहाँ बिना इनकम प्रूफ लोन मिल जाता है
  • 5000 से 5 लाख तक लोन ले सकते है
  • 2 मिनट में लोन आवेदन ऐप के जरिये
  • बिना गारंटी ले लोन ले सकते है
  • ब्याज महीने के 1.6% से शुरू हो जाता है जो सालाना लगभग 17% के आसपास होता है
  • किसी भी जरुरत के लिए 24 घंटो में लोन
  • फ़ोन से घर बैठे लोन ले सकते है
  • लोन के भुगतान के लिए आपको यहाँ 60 महीनो तक का समय भी मिलता है
  • कही भी जाकर Documents देने की जरुरत नहीं
  • घर से बाहर जाने की भी जरुरत नहीं
  • सैलरी slip नहीं देना
  • बस कुछ मिनटों में कुछ आसान से step को follow करके लोन ले सकते है
  • अगर आपके पास income source है तो आप तुरंत लोन ले सकते है

Moneyview app se loan कैसे मिलता है

दोस्तों Moneyview app एक Expanse manager application है जो आपके सभी लेनदेन वाले sms को पढ़ कर बताता है की आपने कितना खर्च किया इस महीने कहाँ कहाँ,

आपको पैसे कितने आये और कितना आपके खाते में शेष राशी बची हुई है, इसके अलावा आपके इसी डाटा के आधार पर आपको लोन और क्रेडिट कार्ड के offer भी Provide करता  है,

Moneyview app se loan आपको direct नहीं मिलता, इस ऐप का कई बैंक और NBFC Lander के साथ Partnership होने की वजह से आपको loan offer मिल जाती है,

Moneyview आपको app based loan देता है जिसे आप घर बैठे फ़ोन की मदद से ले सकते है,

इसे भी पढ़े – Truebalance Review – Urgent जाने Truebalance App se loan कैसे ले मिलेगा 50000

Moneyview app का मालिक (Owner) कौन है

Moneyview app भारतीय Fintech संस्थानों में से एक है इस ऐप का legal नाम है WhizDM Innovations Pvt. Ltd. है, जो की registered है,

इस संस्था के मालिक है Sanjay Agarwal और Puneet agarwal है, लगभग 50 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ ये काम करते है

ये पुरे भारत में बैंगलोर, कर्नाटका से service देते है, पिछले 3 सालो से Moneyview काम कर रही है,

Moneyview app से कितना लोन ले सकते है

आप घर बैठे Moneyview से 5 लाख तक लोन ले सकते है, यहाँ लोन 10 हज़ार से शुरू हो जाता है, आपके eligibility के आधार पर आपको loan का offer मिलता है, जो शुरू में कम होता है,

जैसे जैसे आप अपने Moneyview loan का भुगतान समय पर करते जाते है आपको पहले से ज्यादा लोन आसानी से मिल जाता है,

लगातार लोन लेने और समय पर भुगतान से आपको 5 लाख तक लोन offer आसानी से मिल जाता है,

इसे भी पढ़े – Paytm Personal loan | Urgent जाने Paytm Personal loan कैसे ले 2 लाख तक

Moneyview loan का tenor कितना है

जैसा की आपने पढ़ा शुरू में आपको Moneyview app से छोटा लोन मिलता है तो इस तरह छोटे लोन के लिए छोटा tenor मिलता है,

जैसे जैसे आप आपको बड़ा लोन मिलेगा तो उसके भुगतान के लिए आपको 60 महीनो तक का समय मिल जाता है, जितना ज्यदा भुगतान का समय होगा, ब्याज भी आपको उसी हिसाब से देना होता है,

Moneyview loan का Interest कितना है

हम Moneyview app से loan ले रहे है जो की unsecured loan है एक तरह से, और इसके लिए आपको सालाना 35% तक का ब्याज देना पड़ सकता है,

ये ब्याज आपके credit history के हिसाब से कम भी हो सकता है,

इसे भी पढ़े – Kreditzy App Review – जाने Kreditzy App se loan Urgent एक लाख कैसे ले

Moneyview loan eligibility क्या है

  1. भारतीय होने चाहिए
  2. उम्र 22 से 55 तक होनी चाहिए
  3. income source होना चाहिए
  4. CIBIL ठीक होना चाहिए जो 700 या उससे ऊपर हो
  5. आवेदन के लिए फ़ोन और internet connection होना चाहिए
  6. saving account और internet banking भी होना चाहिए
  7. आधार से लिंक mobile number होना चाहिए
  8. आपके जहाँ रहते है वहां Moneyview loan service है या नहीं जरुर देखे

Moneyview loan के लिए Documents क्या चाहिए

  1. ID Proof – पैनकार्ड कार्ड
  2. Address Proof – आधार कार्ड
  3. Picture – फोटो
  4. Income proof – Bank statement इत्यादि (Optional)

Moneyview कहाँ कहाँ loan देती है

Moneyview app se loan आपको अभी कुछ selected city के अंदर मिल सकता है, जैसे Ahmedabad, Bangalore, Mysore, Coimbatore, Chennai, Delhi, Hyderabad, Indore, Kannur, Kolkata, Madurai, Mumbai, Patna, Pune, Surat,

अगर आप इन शहरो से है तो आपको Moneyview app से लोन आसानी से मिल जायेगा,

इसे भी पढ़े – Lazypay Personal loan Urgent 1 लाख कैसे ले – How to take Lazypay personal loan

Moneyview app se loan कैसे apply करे

  1. Moneyview app को अपने फ़ोन में install करे
  2. आधार लिंक mobile number से signup करे
  3. loan section पर टैप करे
  4. PAN number और जन्म तिथि डाल कर loan offer चेक करे
  5. अगर आपके लिए offer उपलब्ध है loan amount चुने
  6. KYC के लिए आधार और पैनकार्ड upload करे
  7. loan tenor और agreement accept करे और खाता details भरे
  8. loan approval के बाद आपके खाते में आ जाता है 24 से 48 घंटो के भीतर

समय पर भुगतान जरुर करे ताकि आगे भी आपको लोन Moneyview से मिलती रहे,

Moneyview Customer care Number क्या है

Call – 080 4569 2002

Email – [email protected]

Moneyview app Review Hindi

दोस्तों आज हमने पढ़ा Moneyview app se loan कैसे ले यहाँ हमने Moneyview से जुडी लगभग सभी जानकारी पढ़ी, यहाँ आपको 2 अलग अलग तरीको से loan मिलता है,

अगर आप Moneyview app का इस्तेमाल expanse track करने के लिए कर रहे है तो आपके लेनदेन को देखते हुए Moneyview आपको loan offer करता है, दूसरा आप Direct loan के लिए भी आवेदन कर सकते है loan मिल जायेगा अगर आप eligible होंगे,

यहाँ आपको शुरू में कम से कम loan मिलता है, अगर आप शुरू में ही एक लाख से ज्यादा loan लेना चाहते है तो हो सकता है आपको यहाँ loan ना मिले, भुगतान करने के बाद आपका ये loan amount धीरे धीरे बढ़ता है,

उम्मीद है आपको Moneyview loan की जानकारी दे पाया हूँ, कृपया इसे अपने दोस्तों में share जरुर करे, आपके कीमती समय के लिए आपका धन्यवाद् !! आपका दिन शुभ रहे !

Genuine Low CIBIL Loan app 2023 | Urgent ₹1 लाख जेन्युइन लो सिबिल लोन ऐप से ले (100% सुरक्षित)

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!